प्रथम वाहिनी सोनापुर द्वारा 58 वी स्थापना दिवस मनाया गया
दिनांक 1st सितम्बर-2025: प्रथम वाहिनी सोनापुर द्वारा आज दिनांक 1st सितम्बर 2025 को 58 वी स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय के परिसर में उल्लेखनीय उपलब्धियों का सम्मान करने, कार्मिक समर्पण, सर्वोच्च बलिदान, राष्ट्र की सेवा हेतु मनाया गया ।

इस बटालियन का गठन 1st सितम्बर 1968 को हुवा था और इसका नामित समूह केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर गढ़वाल किया गया ।
इस घटना को चिन्हित करने के लिए Sh. Kh. Ibochouba Singh, स्थानापन्न कमांडेंट प्रथम वाहिनी सोनापुर इस अवसर पर उपस्थित थे एवं अपने हार्दिक शुभकामनाये देते हुवे इस इकाई द्वारा किये गए योगदान की सराहना की | इस अवसर पर बिभिन्न खेल गतिविधियाँ सभी कार्मिको के लिए, संदिक्षा सदस्यों एवं सभी बच्चों के लिए आयोजित किया गया ।
साथ ही विभिन्न संस्क्रितयों और परम्पराओं को प्रदर्शित कराने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियो, कार्मिको और उनके परिवार के सदस्य को इस उत्सव को सफल बनाने और अच्छे कार्य को आगे बरने के लिए धन्यवाद् देने के साथ हुआ ।